Highlights

इंदौर

समूह की महिलाओं को लगाई चपत, दो लाख रुपए लेकर फरार हुआ युवक

  • 30 Oct 2023

इंदौर। एक युवक समूह की महिलाओं के दो लाख रुपए की चपत लगाते हुए रुपए लेकर फरार हो गया। मामले में खुड़ैल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक राहुल पिता रमेशचन्द्र धाकड़ निवासी ग्राम घिचलाय जिला देवास की रिपोर्ट पर आरोपी संदीप गुर्जर निवासी ग्राम बल्डिया गुर्जर जिला शाजापुर के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। मामला भारत फायनेशियल इन्क्लूजन लिमिटेड शाखा डबल चौकी का है। यहां कलेकशन का काम करने वाले आरोपी संदीप गुर्जर ने समूह की महिलाओं से लिए लोन की किस्तें ली थीं। आरोपी किश्तों का कुल कलेक्शन 2 लाख 23 हजार 925 रुपए लेकर फरार हो गया।
इसी प्रकार बाणगंगा पुलिस ने खाद्य अधिकारी राहुल शर्मा की रिपोर्ट पर सतीश अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल, हरभजनसिंह, परदेशीपुरा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपियों के पास से नब्बे चावल के कट्टे जब्त किए थे, जो कालाबाजारी कर ले जा रहे थे।