Highlights

इंदौर

समझाइश बेअसर- जान जोखिम में डालकर पाताल-पानी की खाई में उतर रहे पर्यटक

  • 20 Jul 2024

इंदौर। पुलिस प्रशासन के समझाने के बावजूद भी पर्यटक स्थलों पर आने वाले लोग मानने को तैयार नहीं है। महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र में आने वाले तहसील के सबसे प्रमुख पर्यटक स्थल पाताल-पानी में लापरवाही के चलते पिछले कुछ सालों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद पर्यटक यहां हादसे को न्योता देते नजर आ रहे हैं।
कुछ दिन पहले ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने खुद पर्यटक स्थलों पर पहुंचकर यहां घूमने आने वाले लोगों को समझाया था कि खाई के पास जा कर फोटो ना खींचे, खाई में न उतरे खतरनाक जगह ना जाए। इसके साथ ही सभी पर्यटक क्षेत्र में सांकेतिक सुरक्षा बोर्ड भी लगाए गए। लेकिन उसके बावजूद भी पर्यटक मानने को राजी नहीं है।
ऐसा ही एक मामला पाताल-पानी में देखने को मिला। जहां पर्यटक खाई में उतरकर झरने के पास जा पहुंचे। खाई में उतरने के बाद अब इन युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो गुरुवार शाम का है। इधर आम दिनों में यहां पर पुलिस तैनात नहीं रहती है, जिसके चलते यहां आने वाले पर्यटक हादसे को नेता देते हुए नजर आते हैं।
मामले में बडगोंदा थाना प्रभारी लोकेंद्र हिरोर का कहना है कि हमारे चार सैनिक यहां पर रोजाना मौजूद रहते हैं, लेकिन यहां घूमने आने वाले लोग दूसरे रास्ते से नीचे उतर जाते हैं। लगातार यहां पर अनाउंसमैंट भी कराया जाता है। वीडियो के आधार पर इन युवकों का पता लगाया जा रहा है।