Highlights

भोपाल

समर्थन मूल्य पर खरीदकर खुले में रखा गेहूं भीगा, सरकार ने मांगी रिपोर्ट

  • 01 May 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार और रविवार को हुई वर्षा से समर्थन मूल्य पर उपार्जन करके खरीदी केंद्रों पर खुले में रखा गेहूं भीग गया। कुछ स्थानों पर पानी भर गया।
इससे गेहूं को नुकसान पहुंचने की आशंका है। इसे देखते हुए नागरिक आपूर्ति विभाग ने सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है। अभी तक प्रदेश में 55 लाख 59 हजार 617 टन गेहूं खरीदा जा चुका है। इसमें से 50 लाख 18 हजार 89 टन गेहूं गोदामों में सुरक्षित रखा जा चुका है।
नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक दीपक सक्सेना ने बताया कि गेहूं उपार्जन के बाद भंडारण के लिए तत्काल परिवहन कराने के निर्देश दिए हैं। यही कारण है कि इस बार अब तक 50 लाख टन गेहूं गोदामों में पहुंच चुका है। दो दिन से हो रही वर्षा के कारण कुछ स्थानों पर रखे गेहूं के भीगने की सूचना प्राप्त हुई हैं।
सभी जिलों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि खुले में जो भी गेहूं रखा है, उसे तिरपाल से ढंककर रखा जाए। उपार्जन केंद्रों में पानी जमा न हो, इसकी व्यवस्था की जाए ताकि खरीदे गए गेहूं को नुकसान न हो।
कलेक्टर स्थगित कर सकेंगे गेहूं उपार्जन का कार्य
प्रदेश में वर्षा की स्थिति को देखते हुए सरकार ने कलेक्टरों को उपार्जन केंद्रों पर गेहूं खरीदने का कार्य स्थगित करने का अधिकार दे दिया है। उपार्जन कार्य स्थगित होने से जिन किसानों से खरीदी नहीं की जा सकेगी, उन्हें फिर से स्लाट बुक करने की सुविधा दी जाएगी। उपार्जन केंद्र पर गेहूं के सुरक्षित भंडारण की जिम्मेदारी संबंधित संस्था की होगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि उपार्जित गेहूं को वर्षा से बचाने के लिए सभी कदम उठाए जाएं।