समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में एक कॉलेज में बीए पार्ट-1 की परीक्षा देने पहुंचे छात्र की अचानक मौत हो गई। संत कबीर डिग्री कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देते हुए छात्र अमित कुमार की तबीयत बिगड़ी और उसकी सांसें थम गईं। अमित बीआरबी कॉलेज का छात्र था और पहली पाली में राजभाषा की परीक्षा दे रहा था। उसकी मौत की सूचना से आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज में हंगामा करने के साथ तोड़फोड़ की। इस कारण कॉलेज में दोनों पालियों की परीक्षा नहीं हो सकी। इसके बाद सड़क पर शव रखकर लोगों ने प्रदर्शन किया और वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की गई।
बवाल की वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन ने केंद्र पर पहली पाली की परीक्षा रद्द तो दूसरी की स्थगित कर दी। हंगामे की सूचना पर पहुंचे सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय एवं सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने छात्रों को समझाकर शांत कराया। हालांकि, शाम में छात्रों ने समस्तीपुर के पटेल गोलंबर को जाम कर दिया। मृतक छात्र अमित दूधपूरा निवासी शंकर साह का पुत्र था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
समस्तीपुर
समस्तीपुर में बीए परीक्षा दे रहे छात्र की अचानक मौत, जमकर बवाल
- 01 Sep 2023