Highlights

जनता कहिन

समस्याओं का अंबार है वार्ड 41 में!

  • 27 Jun 2022

आज नगर निगम चुनाव चर्चा में है और डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट समाचार पत्र ने भी अपना दायित्व निभाने की संकल्प लिया है। "सतर्क रहें सजग रहें" के सूत्र वाक्य को हमेशा जीवंत रखने के प्रयास लगातार किए जाते रहे हैं। 
हमने भी इन दिनों शहर की आम जनता की परेशानी, उनकी नब्ज को टटोला। भले शहर सफाई स्वच्छ में नंबर वन हो, फिर भी धरातल पर समस्याओं का अंबार है। नगर निगम चुनाव में जनता क्या कहती है यह जानने को आज वार्ड 41 में जनता से जानिए ..!
इंदौर। वार्ड 41- जो कनाडिया रोड पर है, बंगाली चौराहे , कैलाशपुरी क्षेत्र से आता है। विधानसभा पांच के अंतर्गत आता है, यहां से विधायक के रुप में महेंद्र हार्डिया जी लंबे समय से काबिज है।  हालांकि पिछला चुनाव महज कुछ ही अंतर से सतनारायण पटेल से चुनाव जीते हैं। यहां की नगर निगम पार्षद भी कि लंबे समय से भाजपा की ही है।  वर्तमान में प्रणव मंडल को ही पुनः भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है , कांग्रेस ने शंकर दास को उम्मीदवार बनाकर मुकाबला कड़ा बना दिया है। इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी निलेश  कौशल ने भी जमीन जंग लड़ने का मन बना कर ताल ठोकी है और प्रचार प्रसार में आगे भी है। व्यावहारिक होने के साथ संपर्कों का लाभ उन्हें मिल सकता है। 
वार्ड के निवासी श्री लोकेश चंद खंडेलवाल , केलास पुरी का कहना है कि यहां सबसे लंबे समय से पानी की समस्या है, सालों से कॉलोनी को वैध कराने की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है, विकास की बात की जाती है परंतु ना के बराबर है। यहां पानी की सुविधा मिले तो विकास माना जाए। यहां के निवासी हैं ,लंबे समय से भाजपा को जीत आते रहे हैं।  परंतु विकास अपेक्षा का कहीं नहीं हुआ है।
बंगाली कॉलोनी निवासी मनमोहन सांवले का कहना है कि जो उम्मीदवार जीत कर आने का वादा करेगा, उसे ही वोट देंगे। यहां समस्याओं का जखीरा है कोई सुनने वाला नहीं है, असामाजिक तत्वों का खाली जगहों पर जमावड़ा बना रहता है। कई बार शिकायत की गई परंतु शिकायत के बाद एक-दो दिन ठीक रहता है फिर वही स्थिति बन जाती है।
संचार नगर निवासी श्रीमती नीरू पाटीदार का कहना है कि क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा के कोई प्रबंधन नहीं है। शाम को अंधेरे का लाभ लेते हुए असामाजिक तत्वों का होना बड़ी समस्या है। किसे कहें कुछ समझ नहीं आता है।  इतने  प्रत्याशी संपर्क कर रहे हैं ,सभी चुनाव में जीत की बात कर रहे हैं, समस्या बताओ तो हम करेंगे कह कर आगे बढ़ जाते हैं। अक्सर यहां विद्युत समस्या बनी रहती है। 
मित्र बंधु नगर के बुजुर्ग निवासी गोपी प्रसाद बिश्नोई का कहना था कि सभी मौकापरस्त है।  जीतने के बाद कोई भी नहीं आता है सारे नेता अभी तो हंस-हंसकर हाथ जोड़ रहे हैं बाद में हम को हाथ जोड़कर खड़े रहना पड़ता है।  हमारी समस्या यहां की सड़क नहीं है, पानी की समस्या है, बारिश में पानी भर जाता है। सालों से यह शिकायत करते आ रहे हैं परंतु सभी जगह से आश्वासन ही मिलता है बस काम कोई नहीं करता है।