Highlights

इंदौर

सर्द हवाओं के कारण बढ़ी ठिठूरन, रात के समय ठंड दिखा रही है असर

  • 04 Nov 2021

इंदौर। इस बार ठंड ने दीपावली के चार दिन पहले ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया और तापमान गिरकर 13 डिग्री पर आ गया। इसके चलते मंगलवार रात तेज सर्द हवाएं रही जिसके चलते ठंड बढ गई और तापमान 13 डिग्री पर आ गया। इसके साथ ही बुधवार सुबह भी खासी ठंड रही। दूसरी ओर सर्द हवाओं के चलते लोगों ने ऊनी कपड़े निकाल लिए हैं। वैसे एक हफ्ते बाद शीतलहर के आसार बन रहे हैं।
दरअसल मालवा में इस बार मौसम का मिजाज शुरू से ही अलग रहा है। नवंबर के पहले दिन जहां रात को ठंड बढ़ गई थी वहीं मंगलवार सुबह मौसम सामान्य था लेकिन शाम 6 बजे से फिर सर्द हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। इसके बाद रात का तापमान और गिर गया और सर्द हवाएं चली। इसका असर मंगलवार देर शाम से बाजारों पर भी पड़ा। दरअसल हर दीपावली के पूर्व धनतेरस, रूप चौदस पर बाजारों में देर रात तक आवाजाही रहती है लेकिन इस ठिठुरन के चलते भीड़ कम रही और छोटे दुकानदारों के रात 8 बजे ही सामान समेटना पड़ा। मौसम वैज्ञानिक (एग्रीकल्चर कॉलेज) डॉ. एचएल खापडिया ने बताया कि उत्तर भारत में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण अभी भी हवा का रुख उत्तरी होने से मप्र में इसका असर है। इसके चलते अभी चार-पांच दिन और मौसम ठंडा रह सकता है। इंदौर सहित मालवा निमाड़ में सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन बढ़ेगी।