सागर। सांप के डसने से लोगों की मौत अक्सर सुनी व देखी, लेकिन सागर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक कैचर को डसने के बाद जहरीली कोबरा की ही मौत हो गई। यह हैरत करने वाला मामला सागर के नरयावली क्षेत्र का है। कोबरा के डंसने के बाद कैचर सुरक्षित है, वहीं कोबरा मृत हाे गया।
स्नेक कैचर के दोनों हाथ में कोबरा ने डसा
जानकारी के अनुसार नरयावली के मेनरोड बेरियर के पास कोबरा सांप निकला था। आसपास के लोगों ने नरयावली निवासी 22 वर्षीय स्नेक कैचर चंद्रकुमार अहिरवार को इसकी सूचना दी। स्नेक कैचर चंद्रकुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और कोबरा का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने चंद्रकुमार के दोनों हाथ व अंगूठों में डस लिया।
अस्पताल में परिजनों ने कराया भर्ती
घटना देख परिवार वालों ने स्नेक कैचर को भाग्योदय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज हुआ। स्वस्थ होने पर चंद्रकुमार को घर भेज दिया गया। घटनाक्रम का मेमो नरयावाली पुलिस थाने भेजा गया। शुक्रवार को मेमो थाने पहुंचा तो पुलिस ने स्नेक कैचर को थाने बुलाया।
अस्पताल से लौटा सर्प विशेषज्ञ, मर गया सांप
स्नेक कैचर चंद्रकुमार ने बताया कि 18 जुलाई नगर के मेनरोड बेरियर के पास सांप निकला था। सूचना पर सांप पकड़ने के लिए पहुंचा। जहां रेस्क्यू कर करीब 5 फीट लंबा कोबरा पकड़ा। इसी दौरान सांप ने एक के बाद एक दो बार फन मारा। हाथ के दोनों अंगूठों में डस लिया। परिवार वालों ने भाग्योदय अस्पताल में भर्ती कराया।
स्नेक कैचर ने कहा कि सांप ने मुझे डसा तो मैं तो सुरक्षित हूं लेकिन सांप मर गया है। घटनाक्रम की कहानी सुन पुलिस दंग रह गई।
गांव वालों ने बताया क्यों हुई कोबरा की मौत
गांववालों से जब इस घटना के संबंध में बात की तो उनका कहना है कि स्नेक कैचर को कोबरा ने डसा था, उसे अस्पताल में भर्ती कराया, वहां से वह ठीक होकर आ गया। उन्होंने बताया कि स्नेक कैचर ने कोबरा को एक प्लास्टिक के डिब्बा में बंद कर दिया था। उस डिब्बा में एक भी छेद नहीं था। ऑक्सीजन न मिलने की वजह से कोबरा मर गया।
सागर
सर्प विशेषज्ञ को डसने के बाद कोबरा की मौत, अस्पताल से ठीक होकर घर लौटा स्नेक कैचर
- 03 Aug 2024