इंदौर। राखी के त्योहार पर खरीदारी करने अपनी मां के साथ पहुंची एक युवती पर एक युवक ने भीड़ में टू-व्हीलर चढा दी। उसे टोका,तो युवती से मारपीट कर दी। बीच मार्केट में कपड़े खींच कर गलत तरीके से टच किया। इस मामले में पुलिस ने युवक के साथ उसकी मदद करने पहुंची दो महिलाओं को भी आरोपी बनाया है।
सराफा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाणगंगा इलाके में रहने वाली एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने संदेही क्रिश चौहान और उसकी दो साथी महिलाओं पर गाड़ी से टक्कर मारने, मारपीट करने और छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है।
पीडि़ता अपनी देवरानी और बेटी को लेकर मार्केट में खरीदारी करने आई थी। इस दौरान वह अटाला बाजार वाली गली में थी। तब एक युवक वहां स्कूटी से निकला। उसने महिला की बेटी के पैर पर स्कूटी का पहिया चढा दिया। उसे रुकने के लिए कहा तो वह बदतमीजी करने लगा। बेटी ने उससे कहा कि गलती करने के बाद भी बदतमीजी कर रहे हो, तो उसने बेटी के कुर्ते की कॉलर पकड़ी और उसे अपनी तरफ खींचा। इसके बाद उसने गलत तरीके से बेटी को टच किया।इस दौरान बेटी उसे हटाने लगी तो मारपीट करने लगा। उसकी मदद के लिए दो महिलाएं भी वहां पहुंची। उसने युवती और उसकी मां के साथ मारपीट की। बाद में देवरानी और अन्य लोगों ने बचाव किया।
इंदौर
सराफा में युवती के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर आरोपी ने की की मारपीट
- 20 Aug 2024