Highlights

रतलाम

सर, मेरे अंकल हमारी संपत्ति हड़प रहे

  • 12 Apr 2023

बालिका फरियाद परकलेक्टर ने एसडीएम को दिए जांच के निर्देश
रतलाम  सर मेरे अंकल हमारी पारिवारिक संपत्ति अकेले हड़प रहे हैं। मेरे पिताजी के हिस्से पर भी वे कब्जा कर रहे हैं। यह फरियाद लेकर मंगलवार जनसुनवाई में आई बालिका प्रार्थना जोशी की आंखों में आंसू आ गए। कलेक्टर  ने स्नेह के साथ बालिका को हिम्मत बंधाई और डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गोड को निर्देशित किया कि आज ही प्रकरण की जांच करवा कर मुझे रिपोर्ट करें। कलेक्टर ने बालिका से कहा कि चिंता मत करो निश्चिंत रहो, प्रशासन अन्याय नहीं होने देगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े, संयुक्त कलेक्टर अनिल भाना ने भी जनसुनवाई की।