Highlights

इंदौर

सर्वर डाउन होने से डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन में देरी, अफसरों ने प्रक्रिया तेज करने को कहा

  • 10 Aug 2021

इंदौर। यूजी-पीजी और एनसीईटी मान्यता प्राप्त कोर्स में प्रवेश को लेकर आनलाइन प्रक्रिया चल रही है, लेकिन रजिस्ट्रेशन की गति से छात्र-छात्राओं के डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन नहीं किए जा रहे है। विद्यार्थियों की शिकायत के बाद हेल्प सेंटर ने सर्वर डाउन रहना बताया है। इसे लेकर एमपी आनलाइन ने व्यवस्था में बदलाव कर दिया है। उधर उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सर्वर ठीक करने के बाद हेल्प सेंटर बने सरकारी कालेजों को वेरीफिकेशन की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए है। इन दिनों सिर्फ यूजी कोर्स के लिए विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापित करने का काम चल रहा है।
बीए, बीकाम, बीएससी, एमए, एमकाम, एमएससी, बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, एलएलबी, एलएलएम सहित अन्य कोर्स में एक अगस्त से आवेदन बुलाए जा रहे है। पीजी में सात और एनसीटीई मान्यता प्राप्त कोर्स में पांच अगस्त को रजिस्ट्रेशन और वेरीफिकेशन बंद हो चुके है। इन पाठ्यक्रम में आवेदन करने वाले 52 प्रतिशत विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन हुए है। सर्वर डाउन रहने से बीते दिनों वेरीफिकेशन के लिए विद्यार्थियों को 20-25 मिनट का समय लगा रहा था, जबकि हकीकत में 5-8 मिनट में दस्तावेज सत्यापित होते है।
कई हेल्प सेंटर ने सर्वर की दिक्कत के बारे में उच्च शिक्षा विभाग को अवगत भी कराया था। वैसे 12 अगस्त तक यूजी कोर्स के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। इन विद्यार्थियों के दस्तावेज जांचने के लिए सेंटर पर 13 अगस्त तक प्रक्रिया चलेगी। इसके लिए विभाग के वरिष्ठ अफसरों ने आनलाइन वेरीफिकेशन में तेजी लगाने के निर्देश दिए है।