Highlights

राज्य

सरकारी अस्पताल ने जिंदा नवजात को घोषित कर दिया मृत, दूसरे हॉस्पिटल गए परिजन तो खुली पोल

  • 18 Jun 2021

राजस्थान के अलवर जिले के राजकीय महिला चिकित्सालय में डॉक्टर ओर नर्सिंग स्टाफ की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां स्टाफ ने नवजात शिशु को मृत घोषित कर परिजनों को सौंप दिया. लेकिन रास्ते में बच्चे में हरकत देखकर परिजन उसे दूसरे अस्पताल ले गए तो वहां डॉक्टरों ने शिशु को जिंदा बताया. इस घटना के बाद परिजन वापस राजकीय महिला चिकित्सालय आये और मामले की शिकायत की.  घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इस मामले की जांच कराई गई. जांच में पता चला कि यहां के स्टाफ ने ही बच्ची को मृत घोषित कर दिया था.