इंदौर। शहर के सरकारी अस्पताल, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में सुबह के समय अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को परेशान होना पड़ता है। मरीज चिकित्सकों का इंतजार ही करते रहते है।
गुरुवार सुबह 9.30 हुकुमचंद पाली क्लिनिक में उपचार के लिए पहुचे मरीजों को डाक्टर ही नहीं मिले। राजेन्द्र नगर के रहवासी श्रीकांत तारे के मुताबिक मैं बेटे के उपचार के अस्पताल पहुंचा तो देखा कि वहां पर डाक्टर ही समय पर नहीं पहुंचे थे। उस समय बुजुर्ग दंपत्ति भी दिखाई दिए जो आटो रिक्शा से काफी दूर से यहां पर उपचार के लिए आए थे। वो करीब आधे से पौन घंटे वहां रुके लेकिन चिकित्सकों के न आने के कारण उन्हें बिना उपचार लिए ही वापस लौटना पड़ा। मैंने सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या को इसकी शिकायत की तो उन्होंने वहां के अधिकारियों व चिकित्सकों को फटकार लगाई। उसके बाद ही वे अस्पताल पहुंची।
इंदौर
सरकारी अस्पतालों में समय पर नहीं पहुंच रहे चिकित्सक, मरीजों को करना पड़ रहा इंतजार
- 27 Nov 2021