Highlights

DGR विशेष

सरकार के प्रयास रंग लाने लगे ... नहीं होगी दवाओं की कमी

  • 26 May 2021

ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए प्रदेश सरकार खरीदेगी 40 हजार इंजेक्शन और 50 हजार टैबलेट
भोपाल। प्रदेश भर में म्यूकरमाइकोसिस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जबकि इसके लिए जरूरी एंटी फंगल और दवाओं की भारी कमी है, लेकिन अब इस कमी को धीरे-धीरे दूर किया जा रहा है और सरकार के इन प्रयासों से मरीजों को राहत भी मिलने लगेगी। दरअसल निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए सरकार 40000 एंटीफंगल इंजेक्शन और 50 हजार टैबलेट खरीदेगी।
मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सप्लाई कारपोरेशन ने मंगलवार को इस संबंध में कोटेशन बुलाया है। हफ्ते भर के भीतर कंपनियों से इंजेक्शन और टेबलेट की खरीदी की जाएगी। कोटेशन के मुताबिक लाईपोसोमल एंफोटेर्सिन बी इंजेक्शन 30 हजार डोज, पोसा गोनाजोल टेबलेट 50 हजार और पोसागोनज़ोल इंजेक्शन 10 हजार डोज खरीदने की लिए कोटेशन मंगाए हैं।
प्रदेश में अभी ब्लैक फंगस के 900 के करीब मरीज हैं। एक मरीज को 40 इंजेक्शन लगते हैं। हर दिन 4 इंजेक्शन लगाए जाते हैं। इस लिहाज से रोजाना 3600 इंजेक्शन की जरूरत है। हालत यह है हर दिन 13 सौ से 15 सौ इंजेक्शन ही मिल पा रहे हैं। निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों को तो करीब 20 फीसद को ही इंजेक्शन मिल पा रहा है। इंजेक्शन के लिए इंदौर, भोपाल समेत शहरों में विवाद की स्थिति बन रही है। हर दिन हंगामा हो रहा है।