इंदौर/महू। विधानसभा क्षेत्र महू मे कोरोना प्रोटोकाल के दौरान परीक्षा नही होने की वजह से छात्र छात्राओ को कक्षा दसवी एवं बारहवी में सरकार द्वारा प्रमोशन दे दिया गया था,जिससे कुछ छात्र छात्राए संतुष्ट नही थे।
ऐसे छात्रों के लिए सरकार द्वारा द्वारा ऑनलाइन फ़ार्म भरने की सुविधा दी गयी थी जिसे विशेष परीक्षा का नाम दिया गया था जिसमे दसवी और बारहवी के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फ़ार्म भरा था।इस विशेष परीक्षा छ सितम्बर से प्रारंभ कर दी गयी है,जो 16 सितम्बर तक चलेगी।महू तहसील के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर विधयालय में आयोजित हुई जिसमे करीब सत्ताईस छात्र छात्राओ ने भाग लिया है,जो महू तहसील के विभिन्न स्कूलों से है।प्राचार्य नरेश वर्मा के अनुसार कक्षा दसवी एवं बारहवी के वे विद्यार्थी जो सरकार द्वारा दिये गये प्रमोशन से सन्तुष्ट नही थे।उनके लिये सरकार द्वारा विशेष परीक्षा का आयोजन सरकार ने किया था जिनके ऑनलाइन फ़ार्म भरे गए थे उन्ही विद्यार्थियो ने इस विशेष परीक्षा में भाग लिया है।
इंदौर
सरकार द्वारा दिये प्रमोशन से असन्तुष्ट छात्रों ने विशेष परीक्षा दी, कोविड 19 में कक्षा दसवी,बारहवी में परीक्षा ना होने से दिया गया था प्रमोशन
- 08 Sep 2021