Highlights

भोपाल

सरकार ने कांग्रेस विधायकों से मांगे 5-5 करोड़ के प्रस्ताव

  • 16 Feb 2024

राज्यपाल से मिलकर लगाया था भेदभाव का आरोप,
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने मोहन सरकार पर भेदभाव के आरोप लगाए थे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधायकों ने पिछले हफ्ते राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात कर हस्तक्षेप की मांग की थी। सदन में विरोध से लेकर गर्वनर तक मुलाकातों के बाद अब सरकार ने कांग्रेस विधायकों से भी 5-5 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे हैं।
कांग्रेस MLAs का आरोप- बीजेपी विधायकों से मंगाए 15 करोड़ के प्रस्ताव
बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने इस मामले को जोर-शोर से उठाया। कि बीजेपी विधायकों से विकास कार्यों के लिए 15-15 करोड़ के प्रस्ताव मंगाए हैं। इनमें सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन, अतिरिक्त कक्ष जैसे तमाम कार्यों के प्रस्ताव मांगे हैं। इसकी जानकारी मिलने पर कांग्रेस विधायक मोहन सरकार पर भेदभाव के आरोप लगा रहे हैं।
कांग्रेस-बीजेपी में भेदभाव ना करे सरकार- नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्यपाल से मिलने के बाद 8 फरवरी को मीडिया से चर्चा में कहा- ''प्रदेश में जिस तरह से व्यवस्था चल रही है। भाजपा अपने विधायकों से 15 करोड़ और सांसदों से 50 करोड के प्रस्ताव मंगा रही है। मुख्यमंत्री ने जो शपथ ली उसमें सबके प्रति न्याय, नियम कानून के अनुसार सभी बराबर हैं। कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र से 15 करोड के प्रस्ताव नहीं मंगाए जा रहे। चूंकि हमारी विधानसभाओं में भी सभी समाज के लोग हैं।
उनकी भी जरूरत के अनुसार सड़क, स्कूल अस्पताल, बनना चाहिए। क्या भाजपा प्रदेश की जनता के साथ ऐसा मजाक कर रही है? यही हमने राज्यपाल जी से अनुरोध किया है कि आप सरकार को निर्देशित करें। आप इस तरह से कांग्रेस बीजेपी में भेदभाव ना करें। निष्पक्ष रूप से विकास के लिए सभी को राशि आवंटित कराएं।''
MLA अलावा बोले-हमसे 5 करोड के प्रस्ताव मांगे, मिलेंगे ये भी विश्वास नहीं
मनावर से कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा- मप्र की लोकतांत्रिक व्यवस्था में जहां भाजपा के शासन में बीजेपी और कांग्रेस के बीच भेदभाव साफ दिखाई दे रहा है। आज कोई भी विधायक जनता के माध्यम से चुनकर आता है। जब सरकार बनती है तो सरकार सबकी होती है। लेकिन भाजपा सत्ता में आने के बाद जनता के साथ बीजेपी, कांग्रेस का भेदभाव कर रही है।
सरकार ने बीजेपी विधायकों से 15-15 करोड़ के प्रस्ताव मांगें हैं। लेकिन कांग्रेस विधायकों ने स्पीकर साहब से अनुरोध किया तो कांग्रेस विधायकों से सिर्फ 5-5 करोड़ के प्रस्ताव मांगे हैं। वो भी गारंटी नहीं हैं कि सरकार हमारे क्षेत्र में फंड देगी। हम ये चाहते हैं कि जब बीजेपी विधायकों से 15 करोड के प्रस्ताव मांगे गए तो कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में भी 15 करोड के ही काम मंजूर किए जाएं। ताकि जो भाजपा का नारा है सबका साथ, सबका विकास, तो फिर बीजेपी-कांग्रेस के विधायकों में भेदभाव नहीं होना चाहिए।
59 से ज्यादा कांग्रेस विधायकों ने दिए प्रस्ताव
सरकार की ओर से प्रस्ताव लेने की सहमति मिलने के बाद कांग्रेस विधायकों ने अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर सीएम को देने शुरू कर दिए हैं। गुरुवार देर शाम तक करीब 57 विधायकों ने अपने प्रस्ताव सीएम सचिवालय को भेजे हैं। कई विधायकों ने 5 करोड़ के बजाए 8 और 10 करोड़ के प्रस्ताव बनाकर भेजे हैं।