इंदौर। औद्योगिक अनुसंधान पुना में सहायक स्टेनो की सरकारी नौकरी के नाम पर युवती से रिश्तेदार ने ही ढाई लाख रुपए ठग लिए। अब युवती अपने पैसे वापस लेने के लिए परेशान हो रही है। पुलिस में शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
फरयादी सुजाता सोनवाल पिता भीम सिंह सोनवाल, निवासी बख्तावरराम नगर इंदौर ने तुकोगंज पुलिस को आवेदन देकर बताया कि आरोपी राहुल चौहान निवासी 223-224. कबीट खेड़ी मेन रोड, एम.आर.10 इंदौर औद्योगिक अनुसंधान में सहायक स्टेनो (सीएसआईआर) की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया और अलग अलग दिन कुल ढाई लाख रुपए हड़प लिए। आरोपी राहुल चौहान दूर का रिश्तेदार है और पैसे नहीं दे रहा है और फोन भी बंद कर लिया। इतना ही नहीं उसने अपना घर भी बदल लिया है ।
सहायक स्टेनो पद के लिए आरोपी राहुल चौहन ने मुख्यालय पुणे आवेदन पत्र भेजने को कहा जिस पर उक्त आवेदन राजेश गोयल (काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) रिसर्च बिल्डिंग 2 पंजीकृत अहमद किदवई मार्ग नई दिल्ली को भेजा है। उक्त आवेदन पत्र भिजवाने के बाद आरोपी राहुल चौहान ने मुझे नौकरी दिलाने के लिए कहा, नौकरी के लिए राशि सरकारी अधिकारी के पास जमा कराने को कहा।आरोपी राहुल चौहान और उसके साथी कोमल हंसारी की बात मानकर राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की। राहुल, कोमल और राहुल की बहन ने फरियादी सुजाता को आश्वासन दिया था कि आपको नौकरी मिल जाएगी और अधिकारी के पास और विभाग में राशि जमा कर दी है।
इंदौर
सरकारी नौकरी का झांसा देकर युवती से ठगे ढाई लाख, शिकायत के बाद भी आरोपी तक नहीं पहुची पुलिस
- 27 Apr 2022