Highlights

शाजापुर

सरकारी स्कूल में  चाकूबाजी , एक छात्र घायल

  • 13 Jul 2023

शाजापुर। नगर के महूपुरा इलाके के सरकारी प्राथमिक स्कूल में दो छात्रो में मूँह व ऊंगली से चिड़ाने को लेकर हुए विवाद में चाकू चल गये जिसके चलते एक छात्र घायल हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची है। वहीं घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले में कोतवाली पुलिस जॉच कर रही है। आपको बतादे कि महूपुरा इलाके में स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन शासकीय प्रा मा विद्यालय में 14 साल के स्कूली बच्चे जो स्कूली छात्र है। जिसे  चाकू मार दिया गया बताया जा रहा है कि बच्चा वहीं पर खेल रहा था तभी एक छात्र ने उसे चाकू निकाला और उसको पेर पर चाकू मार दिया जिससे अजय पिता भूपेंद्र उम्र 14 साल निवासी महुपूरा को चाकू लगा है जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार जारी है।
     कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह वाघेला ने बताया आरोपी छात्रों की पहचान कर ली गई है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।     संस्था प्रधानाध्यापक श्रीमती प्रीति सक्सेना ने बताया स्कूल में रेस्ट हुई थी और बच्चे भोजन कर रहे थे। भोजन के बाद 3 बच्चे आएं और कक्षा सातवीं के छात्र अर्जुन पिता भूपेंद्र के साथ मारपीट कर उसे चाकू मारकर भाग गए । स्कूली बच्चों ने खून देखकर हमें सूचना दी। डायल बच्चे को तत्काल ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया । जिन बच्चों ने मारपीट की है, उनमें से 2 बच्चे इसी स्कूल के छात्र हैं।