Highlights

सागर

सरकार होती तो थानेदार की चमड़ी काटकर भूसा भर देते

  • 14 Aug 2024

सागर में फूल सिंह बरैया बोले- अत्याचारी को उल्टा लटकाते; पुलिस-कांग्रेस नेताओं में नोकझोंक
सागर ,(एजेंसी)। सागर के सिविल लाइन में कांग्रेस की सभा में भांडेर से विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा, ह्यअपराध होगा तो व्यक्ति थाने में ही जाएगा, लेकिन वहां गालियां देते हैं। 2.48 करोड़ वोट में से 2 करोड़ वोट ही डाल दिया होता तो थानेदार की इसी सभा में चमड़ी काटकर भूसा भर दिया जाता।ह्ण
सोमवार को कांग्रेस ने दलित अत्याचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, सागर नगर निगम के खिलाफ स्मार्ट सिटी के नाम पर 900 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच नोकझोंक हुई। पुलिस ने वाटर कैनन के जरिए कांग्रेस नेताओं को खदेड़ा।
इससे पहले सभा में बरैया ने कहा, ह्यकलेक्टर और एसपी को पता ही नहीं मामला क्या है। ये तो आए और गए। अगर आपने वोट डाल दिया होता, तो आपकी सरकार होती। हमारी सरकार होती तो जिन लोगों ने आप पर अत्याचार किया है, उनको आपके ही गांव में उल्टा लटका देता। ऐसा नहीं होगा, तो फूल सिंह बरैया का नाम बदल देना।
पीसीसी चीफ बोले- भूपेंद्र और गोविंद बदलापुर टीम के कप्तान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सागर के दलित हत्याकांड का मुद्दा उठाते हुए कहा, ह्यमध्यप्रदेश में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की गई। मां को निर्वस्त्र कर घुमाया गया। कांग्रेस के कार्यकतार्ओं पर अत्याचार किया जा रहा है। यहां बदलापुर के नेता बन गए हैं।  उन्होंने कहा, ह्यबदलापुर सरकार के कप्तान पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री गोविंद सिंह हैं। इनको चेताना चाहता हूं कि आप अपनी सोच में परिवर्तन लाएं। कांग्रेस के एक भी कार्यकर्ता को यातना दी, तो उसी नेता का घर घेरेंगे, जिसके इशारे पर यह होगा। जो अधिकारी इस तरह की हरकतों में लिप्त होगा, उसके खिलाफ कोर्ट से कार्रवाई कराएंगे। चाहे वह कलेक्टर हो या एसपी।
कलेक्टर आॅफिस घेराव करने निकले, पुलिस ने रोका
सभा के बाद कांग्रेस नेता कलेक्टर आॅफिस का घेराव करने के लिए आगे बढ़े। कालीचरण चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक लिया। करीब 20 मिनट तक चले प्रदर्शन के बाद कालीचरण चौराहे पर ही एडीएम दूसरे अधिकारियों के साथ पहुंचे। पीसीसी चीफ पटवारी से बात की। उन्होंने अपनी मांगें रखीं। आश्वासन के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन खत्म किया।ह्ण