Highlights

छत्तीसगढ़

सरगुजा में ट्रक-कार की भिड़ंत में 5 दोस्तों की मौत

  • 02 Dec 2024

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के उदयपुर इलाके के गुमगा में स्कोडा कार और ट्रक की भीषण टक्कर में पांच दोस्तों की मौत हो गई। ट्रक और कार की भिडंत के बाद कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत बेहद नाजुक थी जिसकी मेडिकल कालेज ले जाते वक्त रास्ते मे मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार में बैठे सभी युवक फंस गए थे, मृत चार और जिंदा बचे एक युवक को निकालने में काफी समय लग गया।
स्कोडा सवारों की पहचान रायपुर निवासियों के रुप में हुई है। हादसे का शिकार हुए स्कोडा कार सवार युवकों में तीन के नाम दिनेश साहू, संजीव और राहुल बताए गए हैं। जबकि दो अन्य की पहचान नहीं हो पाई है। खबरें हैं कि, स्कोडा सवार रायपुर के चंगोराभाठा के निवासी हैं। हादसा इस कदर भीषण था कि, कार सामने से पूरी तरह तबाह हो गई। कार के अंदर बुरी तरह फँस चुके युवकों को तब ही निकाला जा सका जब कार को कटर से काटा गया। कटर से काटने के बाद बाहर निकाला गया और घायल को अस्पताल पहुंचा गया। हालांकि, बाद में घायल व्यक्ति की भी मौत हो गई।
साभार लाइव हिन्दुस्तान