ऐक्टर विक्की कौशल ने बताया है कि उनकी आगामी फिल्म 'सरदार उधम' में चेहरे पर दिख रहा चोट का निशान असली है और उन्हें इसके चलते चेहरे पर 13 टांके लगे थे। 2019 में रिपोर्ट्स थीं कि 'भूत: द हॉन्टेड शिप' की शूटिंग के दौरान विक्की पर एक दरवाज़ा गिरा था जिसके बाद उनके चेहरे पर 13 टांके लगे थे।
मनोरंजन
'सरदार उधम' फिल्म में मेरे चेहरे पर चोट का निशान असली है, मुझे लगे थे 13 टांके: विक्की कौशल
- 01 Oct 2021