Highlights

राज्य

सरपंच से 25 हजार की घूस लेते हुए रोजगार सहायक गिरफ्तार

  • 18 Oct 2023

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के साईंखेड़ा में एक रोजगार सहायक को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। रोजगार सहायक ने सरपंच से पंचायत का काम कराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। इससे परेशान होकर सरपंच ने जबलपुर लोकायुक्त में इसकी सबूत सहित शिकायत की। लोकायुक्त की अधिकारी सुलेखा प्रमाण के अनुसार शिकायत के बाद लोकायुक्त ने इसकी पुष्टि की और जांच में रिश्वत की बात सच होने पर लोकायुक्त ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए रोजगार सहायक को जनपद कार्यालय में रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ लिया। जैसे ही यह कार्रवाई हुई कार्यालय में हड़कंप मच गया है।
जियो टैगिंग के लिए मांगी थी घूस
मामला साईंखेड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत अजंदा गांव का है। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, अजंदा के रोजगार सहायक प्रशांत बड़कुर ने सरपंच से यहां हुए निर्माण कार्यों की जियो टैगिंग के बदले रिश्वत मांगी थी। इसके लिए सरपंच ने लोकायुक्त टीम की सलाह के अनुसार उसे जनपद पंचायत कार्यालय में बुलाया।