Highlights

मनोरंजन

सलमान खान को काले हिरण के केस में क्यों माफ नहीं कर पा रहा लॉरेंस बिश्नोई?

  • 14 Jul 2022

सुपरस्टार सलमान खान को मारने की साजिश रचने वाले गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि उसने सुपरस्टार को मारने के लिए 4 लाख रुपये की रायफल खरीदी थी। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का साफ कहना है कि कोर्ट ने भले ही अपना फैसला सुना दिया हो लेकिन वह इसे अंतिम फैसला नहीं मानता है। लॉरेंस ने यह भी बताया कि काला हिरण शिकार मामले में फंसे सलमान खान को वह क्यों दोषी मानता है और क्यों उनका समाज उनके पीछे पड़ा है।
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि वह अपने फैसले पर दोबारा तभी करेगा जब सलमान खान और उनके पिता सलीम खान बिश्नोई समाज से माफी मांगें। पूछताछ के दौरान, उन्होंने कहा कि क्योंकि बिश्नोई काले हिरण को अपने धार्मिक गुरु का पुनर्जन्म मानते हैं, भगवान जंबेश्वर को जंबाजी के नाम से भी जाना जाता है, अदालत से बरी होना या सजा उनके लिए अंतिम फैसला नहीं होगा।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके बाद बिश्नोई ने संपत के ही गांव वाले दिनेश डागर से 4 लाख रुपये की RK Spring रायफल खरीदी थी। इस रायफल के लिए उसे डागर के जानने वाले शख्स अनिल पांडे को पेमेंट करनी थी। ये रायफल बाद में डागर के पास से ही रिकवर की गई थी। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि गैंग्सटर का दावा है कि उनकी कम्युनिटी काला हिरण शिकार मामले में सलमान को कभी माफी नहीं करेगी।