Highlights

मनोरंजन

सलमान खान का शो करने से टीना दत्ता का इंकार, बिग बॉस 15 में नहीं दिखेंगी

  • 24 Sep 2021

सीरियल उतरन से लाइमलाइट में आई इच्छा यानी टीना दत्ता के बिग बॉस में आने की खबरें हर साल आती हैं. टीना के सीजन 15 में पार्टिसिपेट करने की अटकलें तेज हैं. इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अब टीना दत्ता ने एक पोस्ट शेयर किया है. टीना का ये मजेदार पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें टीना ने सलमान खान के शो का हिस्सा ना होने की बात कही है. टीना ने अपनी तस्वीर को एक मैगजीन के फ्रंट पर फोटोशॉप किया है. इस तस्वीर में टीना का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिलता है. कैप्शन में टीना दत्ता ने लिखा- बिग बॉस टाइम्स की कवर गर्ल क्योंकि हमारे लव अफेयर की अटकलें जारी रहती हैं. #NotDoingBiggBoss