Highlights

मनोरंजन

सलमान ने बिग बॉस ओटीटी का पहला प्रोमो रिलीज कर फैंस को ईदी

  • 22 Jul 2021

अब तक टेलीविजन के सबसे पॉपुलर टीवी शो का टैग हासिल करने वाले बिग बॉस अपना प्लेटफॉर्म बदल रहा है. काफी समय से बिग बॉस को ओटीटी पर रिलीज करने की खबरें आ रही थी. अब ईद-उल-अजहा के मौके पर सलमान ने बिग बॉस ओटीटी का पहला प्रोमो रिलीज कर फैंस को ईदी दे दी है. 
प्रोमो में सलमान खुशी से ऐलान कर रहे हैं कि बिग बॉस अब टीवी से पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर होगा. एक्टर ने कहा कि इस बार का सीजन अब तक का सबसे सेंसेशनल सीजन होने वाला है. यह इतना क्रेजी होगा कि टीवी पर बैन लग जाएगा. शो में जनता फैक्टर सबसे पहले आएगा और लोगों के हाथ में पावर होगी. शो में ड्रामा, एंटरटेनमेंट और इमोशन भरे होंगे. शो का यह वादा, कितना सच है यह तो शो के आने पर जल्द ही पता चलेगा.