इंदौर। क्राइम ब्रांच ने एक कंपनी के मालिक की शिकायत पर अकाउंटेंट, उसकी पत्नी और भाई पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। कंपनी में काम करने के दौरान अकाउंटेंट ने करीब 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी की। क्राइम ब्रांच अब मामले में जांच कर रही है।
क्राइम ब्रांच ने इनोफ्लेक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक सौरभ डोसी की शिकायत पर अविनाश उर्फ रवि पुत्र विशपाल सिंह राठौर निवासी बजरंगनगर पर केस दर्ज किया है। सौरभ ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी कई छोटी कंपनियों के लिये पैकेजिंग मटेरियल का काम करते हैं। अविनाश उनकी कंपनी में 8 साल से अकाउंटेंट है।
कंपनी के लेनदेन का पूरा काम उनके सुपुर्द था। अविनाश कम्प्यूटर में वित्तीय लेनदेन का हिसाब रखते थे। एमडी की स्वीकृति पर पूरा भुगतान किया जाता था। सौरभ डोसी को कंपनी के अकाउंट को लेकर शंका हुई। उन्होंने 6 माह का हिसाब चेक करवाया। पता चला कि कंपनी से जिन अकाउंट में रुपए ट्रांसफर हुए हैं। वह अविनाश की पत्नी सीमा और भाई मनीष के हैं। फर्जी डॉक्यमेंट तैयार करने के साथ धोखाधड़ी की गई। कंपनी के सीनियर अकाउंटेंट होते हुए कई झूठी प्रविष्टियां भी बताई गईं। 6 माह के रिकॉर्ड में अब तक 1 करोड़ 25 लाख की धोखाधड़ी सामने आई है। कंपनी के मालिक सौरभ ने बताया कि पिछले कई सालों से अविनाश इस तरह का हेरफेर कर रहा होगा। अकाउंट की जांच अब अन्य अकाउंटेंट से करवाई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद धोखाधड़ी का आंकड़ा बढ़ सकता है।
इंदौर
सवा करोड़ की धोखाधड़ी, मालिक की शिकायत पर केस दर्ज
- 29 Jul 2024