फर्म की फ्रेंचाइजी और निवेश का झांसा देकर ठगा था
इंदौर। विजयनगर पुलिस ने सवा करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में फर्जी एडवाइजरी फर्म संचालक को दिल्ली से पकड़ लिया है। आरोपी ने एमबीए छात्रा को एक फर्म की फ्रेंचाइजी और निवेश का झांसा देकर ठगा था। पुलिस आरोपित की पत्नी और पिता की भी तलाश में है।
पुलिस के मुताबिक महालक्ष्मीनगर निवासी मारशा मंसूरी की शिकायत पर पिछले दिनों आरोपी प्रवीण बड़खाने और उसकी पत्नी शैली व पिता हेमराज बड़खाने के खिलाफ 1 करोड़ 20 लाख रुपये की ठगी का केस दर्ज किया था। मारशा ने पुलिस को बताया आरोपी से कॉलेज में साथ पढ़ने के दौरान दोस्ती हुई थी। प्रवीण ने प्रॉफिट मार्ट डॉटइन(एडवाइजरी फर्म) की फ्रेंचाइजी का झांसा दिया और उसे रुपये ले लिए। उसने परिचितों और रिश्तेदारों से रुपये निवेश करवा लिए। कुछ समय बाद पता चला आरोपी ने फ्रेंचाइजी पत्नी शैली के नाम से ली है।
पुलिस को खबर मिली थी कि आरोपी दिल्ली चला गया है। पुलिस ने प्रवीण को वहां गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह क्राइम ब्रांच ने एक अन्य फरार आरोपित हर्षित शर्मा को पूराने प्रकरण में गिरफ्तार विजयनगर थाना पुलिस के सुपुर्द किया है। हर्षित पर एडवाइजरी फर्म संचालक मोहित मंगनानी की मदद से लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है।
इंदौर
सवा करोड़ की धोखाधड़ी में एडवाइजरी फर्म संचालक दिल्ली से गिरफ्तार
- 07 Mar 2022