Highlights

इंदौर

ससुर ने समझाया तो मारपीट कर धमकाया

  • 21 Jun 2021

इंदौर। सांईधाम कालोनी में रहने वाले छन्नू पिता कजौड लाल ने अपने जमाई जितेन्द्र चौहान के खिलाफ मारपीट व हत्या की धमकी का केस दर्ज कराया है। खजराना पुलिस के मुताबिक शनिवार को छन्नू ने थाने में शिकायत की कि आरोपी अपने बच्चे की पिटाई कर रहा था। बच्चे का नाना होने के नाते जमाई को पीटने से रोका तो वह गाली-गलौज करने लगा। विरोध किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसने हत्या की धमकी दी और कहा कि आज के बाद बीच में बोले तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है।