Highlights

इंदौर

ससुराल वालों के कारण दी थी युवक ने जान, पत्नी सहित अन्य पर प्रकरण दर्ज

  • 06 Apr 2022

इंदौर। एक युवक द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी सहित अन्य पर प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार रोहित पिता सुरेश 21 साल निवासी देवगुराडिया 3 अप्रैल को अपने ससुराल नर्सरी कॉलोनी ग्राम ढाबली लसूडिया पत्नी कविता को लेने पहुंचा जहां कविता और मां ममता पिता रामचंद्र देवली साली मुस्कान और साडू भाई संतोष ने इसके साथ देने से इंकार कर दिया और कहा कि काजल की दूसरी जगह शादी का बोलकर उसके साथ मारपीट की और घर से भगा दिया। इसी बात से खफा होकर उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।  मामले में पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया।
... यहां पति के कारण खुदकुशी
उधर, 20 वर्षीय सुगना बाई निवासी गोपालपुरा ने 29 जनवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मृतका के माता-पिता के कथन लिए जिसमें पता चला कि पति स्वरूप सिंह अपने पत्नी सुगना को दहेज के लिए आए दिन प्रताडि़त करता था इसी बात से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली थी। किशनगंज पुलिस ने आरोपी स्वरूप सिंह के खिलाफ धारा 304 बी का प्रकरण दर्ज किया है।