पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक विवाहिता ने रात के खाने में नशीला पदार्थ मिलाया. फिर वो खाना पति और ससुराल जनों को खिला दिया. जिससे वे सभी बेहोश हो गए. इसके बाद विवाहिता अपने दो साल की बेटी को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई. साथ ही वह अपने साथ गहने और कुछ नकदी भी ले गई.
शुक्रवार की सुबह जब काफी देर तक घर से कोई बाहर नहीं निकला को पड़ोसियों को शक हुआ. उन्होंने घर के अंदर जाकर पाया कि सभी परिवार के 5 लोग बेहोशी की हालत में पड़े हैं. उन्होंने सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है.
मामला माधोटांडा थाना क्षेत्र के गुलाब टांडा गांव का है. यहां सुशील कुमार अपने परिवार के साथ रहता है. सुशील ने अपनी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उसने बताया कि 6 अप्रैल की शाम को घर से सभी लोगों ने खाना खाया, जिससे वे लोग बेहोश हो गए. खाना उसकी पत्नी ने ही बनाया था. उसी ने उसमें नशीला पदार्थ मिलाया.
फिर जब पूरा परिवार बेहोश हुआ तो उसकी पत्नी 2 साल की बेटी को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. सुशील ने बताया कि उसे पहले से ही अपनी पत्नी पर शक था कि उसका कहीं और अफेयर चल रहा है. इसे लेकर घर में कई बार झगड़ा भी हुआ था.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
ससुराल वालों को बेहोश कर 2 साल की बेटी को लेकर प्रेमी संग बहू हो गई फुर्र
- 08 Apr 2023