Highlights

इंदौर

ससुराल वालों ने दामाद को पीटा, अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा

  • 09 Oct 2024

इंदौर। तुकोगंज इलाके में एक युवक की पत्नी,सास-ससुर साले और कुछ युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। युवक को इतना पीटा की उसकी गर्दन की हड्?डी टूट गई। गंभीर रूप से घायल युवक को परिवार के लोग बेहोशी की हालत में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उसे रात से ही वैंटिलेटर पर रखा गया है। पुलिस ने देर रात पत्नी,सास-ससुर व अन्य लोगों पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राज जाटव (23), निवासी रूस्तम का बगीचा को उसके परिजन गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पिता चंदू जाटव ने बताया कि रात को उसके साथ ससुराल के लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने रात को चंदू की शिकायत पर पलक जाटव, गजेन्द्र बिराडिया, मदनलाल, राज की सास और अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है। चंदू ने पुलिस शिकायत में बताया कि बेटे राज और उसकी पत्नी पलक के बीच दो-तीन माह से घरेलू विवाद चल रहा है। बहू पलक दो माह से अपने मायके में रह रही है।
मंगलवार रात करीब 10 बजे राज अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था। रात में कॉलोनी में रहने वाले लडक़ों ने घर आकर बताया कि राज से उसके ससुराल के लोग मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद पत्नी ललिता और वह दौड़ते हुए पहुंचे, तो सीतला माता मंदिर के पास राज जमीन पर पड़ा हुआ था। उसकी पत्नी और अन्य लोग उसे डंडे और लात-घूंसों से पीट रहे थे। उन्हें जाकर रोका तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। अन्य लोगों की मदद से बेटे को उठाकर अस्पताल लेकर आए। यहां उसके दोनों पैर, हाथ और गले की हड्डी में फ्रैक्चर बताया गया है।
राज और पलक एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे। दो साल पहले बालिग होने पर दोनों ने घर वालों से छिपाकर लव मैरिज कर ली थी। इसके बाद से राज अपने माता-पिता के पास रह रहा था। परिवार के मुताबिक राज का ससुराल घर से करीब 500 मीटर दूरी पर है। पुलिस ने रात में राज के ससुर मदन और साले गजेंद्र को हिरासत में ले लिया है।