इंदौर। एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति और ससुराल वालों पर केस दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले मेरी हाइट कम होने और रंग सांवला होने के चलते ताने मारते थे। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है।
एमआईजी पुलिस के मुताबिक नामली (रतलाम) निवासी पीडि़ता की शिकायत पर उसके पति धरमपाल सिंह पंवार निवासी पाटनीपुरा, ससुर भंवरलाल और सास विलव कंवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने वन स्टॉप सेंटर पर शिकायत की थी। उसने अपनी हाइट कम होने, रंग सांवला होने और ब'चे नहीं होने को लेकर तानाकशी की शिकायत की है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2017 में उसकी शादी इंदौर में हुई थी। इसके बाद कम दहेज लाने और दहेज में कार नहीं लाने को लेकर उन्होंने परेशान किया। पति आए दिन क्रूरता करते हुए शारीरिक और मानसिक पीड़ा दे रहे हैं। परिवार के लोगों को कई बार समझाने की कोशिश की तो पति ने सुसाइड का डर दिखाकर तलाक के पेपर साइन करवा लिए। लेकिन अब दूसरी शादी को लेकर पति लगातार धमकियां दे रहा है। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में ससुराल के अन्य सदस्यों के नाम भी लिखवाए हैं। पुलिस ने उन्हें भी जांच में शामिल किया है।
दहेज में पांच लाख की मांग
उधर, खजराना पुलिस ने निकिता पुरोहित की शिकायत पर पति अक्षय पुरोहित, सास चंदा और ननंद अक्षिता निवासी शिव बाग कॉलोनी पर केस दर्ज किया है। पीडि़ता के मुताबिक आरोपी 5 लाख रुपए दहेज लाने के नाम पर प्रताडि़त कर रहे थे। उसकी शादी को एक साल हो गया। लेकिन आए दिन शराब पीकर मारपीट करते हैं।
इंदौर
ससुराल वालों ने सताया, पुलिस ने दर्ज किया केस
- 13 May 2024