इंदौर। एक किशोरी को अपनी सहेली के भाई से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। युवक ने पहले दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उससे संबंध बना लिए। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। मामले में पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार किशोरी की रिपोर्ट पर एक नाबालिग के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसकी सहेली का भाई है। इसके चलते उससे पहले पहचान हुई और बाद में दोस्ती हो गई। उसने अपने प्यार के झूठे जाल में फांस लिया और एक दिन जबरन खोटा काम किया। इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया। बाद में उसने विडियो बनाकर उसको वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाय और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जब वह आए दिन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा तो पीडि़ता पुलिस के पास पहुंची और प्रकरण दर्ज कराया।
इंदौर
सहेली के भाई ने लूटी अस्मत, पहले की दोस्ती फिर संबंध बनाए, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा शोषण
- 13 Apr 2022