Highlights

भोपाल

सहकारिता उपायुक्त पर आरोप  ... ने पत्नी के नाम 78 हजार में प्लॉट खरीदकर 35 लाख रुपए में बेचा

  • 24 Aug 2021

भोपाल। सहकारिता उपायुक्त के पद पर पदस्थ बबलू सातनकर पर विवादित गाौरव हाउसिंग सोसायटी में प्लॉट खरीदकर बेचने का आरोप है। ये आरोप सोसायटी में प्लॉट की लड़ाई लड़ रहे विवेक दीक्षित ने लगाया है। उन्होंने संबंधित प्लॉट के दस्तावेज और रजिस्ट्री की कॉपी भी निकलवाई है।
इधर, सातनकर ने विवेक द्वारा लगाए गए आरोप को निराधार बताया है। दीक्षित का आरोप है कि सहकारिता उपायुक्त ने 4 साल पहले पत्नी सुनीता सातनकर के नाम गौरव हाउसिंग सोसायटी में 78 हजार रुपए में प्लॉट लिया था। इसकी रजिस्ट्री अनीता बिष्ठ के नाम से की गई है। हाल ही में इस प्लॉट को 35 लाख रुपए में बेचा गया है। इस प्लॉट की रजिस्ट्री 2017 में हुई है। उस समय बबलू सहकारिता मुख्यालय में पदस्थ थे। गौरतलब है कि गौरव हाउसिंग सोसायटी की जमीन पर बिल्डर ने 55 प्लॉट बाहरी लोगों को बेच दिए हैं। जबकि 26 सदस्यों को प्लॉट नहीं दिया गया है। 18 सदस्यों की प्लॉट के इंतजार में मौत हो चुकी है। बावडिय़ाकलां में सोसायटी की जमीन है।