Highlights

इंदौर

सड़क के कारोबारी के कल्याण की कल होगी समीक्षा

  • 29 Aug 2023

 केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर तीन राज्यों की नगर निगम से लेंगे हिसाब
इंदौर । सड़क पर कारोबार करने वालों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार के द्वारा लागू की गई योजना के तहत किए गए कामों की कल समीक्षा की जाएगी । इसमें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर तीन राज्यों के नगर निगम से हिसाब लेंगे ।
भोपाल में पूरे मध्य प्रदेश के नगर निगम के आयुक्त को बुलाया गया है । इसमें इंदौर नगर निगम आयुक्त को भी निमंत्रित किया गया है । इसके साथ ही साथ छत्तीसगढ़ और राजस्थान की भी सभी नगर निगम की आयुक्त को बुलाया गया है । इन सभी आयुक्त को कहा गया है कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत आपके द्वारा नगर निगम के माध्यम से किए गए कामों का प्रजेंटेशन आपको इस बैठक में देना है । केंद्र सरकार के द्वारा सड़क पर कारोबार करने वाले लोगों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना शुरू की गई है । इस योजना के तहत इन नागरिकों को बिना किसी गारंटी के सबसे पहले 10000 का लोन दिया गया था । जिन लोगों के द्वारा लोन चुका दिया गया । उन्हें फिर 20000 का लोन दे दिया गया । जिन लोगों ने यह लोन भी चुका दिया उन्हें 50000 का लोन दे दिया गया और जिन्होंने यह लोन भी चुका दिया है उन्हें 2 लाख का लोन दिया जा रहा है ।