काम में तेजी लाने और दीवाली के पूर्व काम पूरा करने के निर्देश
इंदौर। शहर में सड़कों के पैंचवर्क का काम नगर निगम अब तेज कर दिया है। दीपावली के पहले सभी बड़ी सड़कों के गड्ढे भरने के निर्देश निगम आयुक्त ने दे रखे हैं। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने शनिवार सुबह आईटी पार्क, राजीव गांधी चौराहा व बीआरटीएस से लेकर निपानिया तक का निरीक्षण कर काम की गति देखी और आवश्यक निर्देस जारी किए। निगम ने चार एजेंसियों को पैंचवर्क के लिए वर्क आर्डर जारी किए हैं।
हर साल बारिश के बाद निगम सड़कों के गडढे भरता है। इस बार रिंग रोड़ पर गड्ढों में गिरने से दो लोगों की मौत भी हो गई थी जिसके बाद निगम ने गड्ढे भरने की मुहिम तेज कर दी। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने शनिवार सुबह आईटी पार्क समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण किया तथा काम में गति लाने के निर्देश दिए। निगम के द्वारा यहां पर रात के समय पैंचवर्क का काम किया जा रहा है। दिवाली के पहले इस काम को पूरा करने के लिए निगम आयुक्त ने निर्देश जारी किए हैं। हालाकि शहर के बीचोंबीच गड्ढों के कारण लोगों की हालत खराब होने की भी शिकायतें मिल रही है।
इंदौर
सड़कों का पैंचवर्क देखने निगम आयुक्त ने किया दौरा
- 25 Oct 2021