इंदौर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिप्रा के उपाध्यक्ष वह पूर्व जनपद सदस्य हंसराज मंडलोई एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ठाकुर जालम सिंह सिसोदिया ने बताया कि पान रोड बाईपास से बलिया खेड़ा निगनोटी विशन खेड़ा मार्ग के लिए आसपास के ग्रामीणों एवं कांग्रेसी कार्यकतार्ओं ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे राजेंद्र राधा किशन मालवीय के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन करके सड़क के निर्माण की मांग की एवं गड्ढों के कारण ग्राम पानोड निवासी दुलीचंद के परिवार को हुई क्षति पर 15 लाख रुपए मुआवजा एवं डीएलएफ कंपनी में नौकरी देने की मांग की।
इस मौके पर बोलते हुए हंसराज मंडलोई ने क्षेत्र के विधायक व मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट पर निष्क्रियता एवं अक्षमता का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री सिलावट ने झूठ बोलकर ग्रामीणों से वोट तो ले लिए परंतु जन समस्याओं को हल करने में उनकी कोई रुचि नहीं है । किसान कांग्रेस कमेटी शिप्रा के अध्यक्ष एवं राहुल गांधी विचार मंच के जिला अध्यक्ष कुंवर सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जिस क्षेत्र का विधायक प्रदेश सरकार में मंत्री हो एवं लगातार 35 सालों से विधायक रहा हो वहां के निवासी अगर मूलभूत समस्याओं से वंचित हो तो पूरे प्रदेश की क्या स्थिति होगी। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राजेंद्र राधा किशन मालवीय ने मंत्री सिलावट वह अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण करवाया जाए एवं गरीबों को पट्टे दिए जाए अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री सिलावट के निवास का घेराव करेंगे एवं बाईपास पर जाम लगाएंगे कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 13 के जागरूक एम दबंग जिला पंचायत सदस्य हुकमचंद मालवीय धन सिंह सिसोदिया ठाकुर जोगेंद्र सिंह बलिया खेड़ा कमल सिंह जय सिंह जी मंडलोई जय सिंह सोलंकी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रह्लाद भगत पूर्व मंडी डायरेक्टर शंकर लाल नेताजी थे। प्रशासन की तरफ से एचएम विश्वकर्मा तहसीलदार कनाडिया एवं प्रधानमंत्री योजना कार्यपालन यंत्री गुप्ता जी उपाध्याय जी इंजीनियर दिवाकर मैडम ने जल्द से जल्द सड़क का निर्माण करने का आश्वासन दिया अंत में आभार उकार उमठ ने माना।
इंदौर
सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों के साथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सड़क बनाने का आश्वासन के बाद आंदोलन को आगे बढ़ाया
- 25 Sep 2021