Highlights

इंदौर

हाइपर-कनेक्टेड दुनिया में, डेटा और सूचना को सुरक्षित रखना चुनौती-प्रो. रावल

  • 23 Jul 2021

वेबिनार 'सायबर ट्रूथ फॉर द यूथÓ का आयोजन
इंदौर। दुनियाभर में बढ़ते ऑनलाईन फ्राड, धोखाधड़ी के चलते 10-12वीं के छात्रों के लिए निजी स्कूल द्वारा सायबर ट्रूथ फॉर द यूथ वेबिनार का आयोजन किया, जिसे ख्यात साइबर अपराध विशेषज्ञ और प्रशिक्षक प्रो. गौरव रावल ने संबंधित किया।
वेबिनार में प्रो. रावल ने छात्रों को बताया कि हाइपर-कनेक्टेड दुनिया में, डेटा और सूचना को सुरक्षित रखना चुनौती है। साइबर अपराध के विभिन्न कारणों और रोकथाम के बारे में जानकारी दी। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छात्रों को सुरक्षा और गोपनीयता के पहलुओं के बारे में बताया गया। ऑनलाइन लेनदेन, संचार में आसानी, फि़शिंग और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 पर चर्चा की गई। प्रो. रावल ने भारतीय कानून प्रवर्तन के सामने आने वाली चुनौतियों को भी गहराई से समझाया। उन्होंने बताया कि कैसे हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन विकल्प सेट कर सकते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि कृपया सुनिश्चित करें कि उनके सोशल नेटवर्किंग प्रोफाइल (जैसे फेसबुक, ट्विटर, आदि) निजी पर सेट हैं। बार-बार अंतराल के भीतर सुरक्षा सेटिंग्स की जांच करें। उन्होंने कहा कि हम किस तरह की जानकारी ऑनलाइन पोस्ट और सर्च कर रहे हैं, इस बारे में अधिक सावधान रहें। प्रो. रावल ने छात्रों को सायबर स्वच्छता का मंत्र देते हुए बताया कि सिस्टम और मोबाइल पर भी एक अच्छे एंटीवायरस प्रोग्राम का इस्तेमाल करें। गूगल पर नकली तकनीकी सहायता से सावधान रहें। ईमेल की जानकारी प्राप्त कर इंटरनेट गतिविधि को प्रासंगिक बनाए रखें, अपने सभी लॉगिन के लिए एक मजबूत पासवर्ड बनाएं और हमेशा ऑपरेटिंग सिस्टम की एक वास्तविक प्रति रखें।
वेबिनार में प्राचार्य अजय शर्मा, उप प्राचार्य ज्योति नांबियार और समन्वयक रश्मी पवार, दीपा फड़के, राजेश खार्वे सहित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वेबिनार का संचालन ईति जोशी ने किया।