जबलपुर। जबलपुर से 15 किलोमीटर दूर रीवा-नागपुर हाईवे पर शुक्रवार की सुबह साढ़े चार बजे एक ट्रक सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गया। इसके बाद दोनों में आग लगने से चालक और कंडक्टर की जिंदा जल जाने से मौत हो गई।
हादसा पनागर थाना के ग्राम बननोदा के पास हुआ है। ट्रक उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से जबलपुर तरफ आ रहा था। उसी दौरान यह हादसा हुआ हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जब आग बुझाई जाती तब तक चालक और कंडक्टर की मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पनागर थाना प्रभारी सहित स्टाफ मौके पर पहुंचा और तुरंत ही दमकल विभाग की सूचना दी गई। पनागर नगर परिषद से पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे दोनों शवों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजकर जांच शुरू कर दी है।
ड्राइवर और कंडेक्टर की नहीं हो सकी पहचान
पनागर थाना के ग्राम बमनोद में ट्रक में जिंदा जले ड्राइवर और कंडक्टर के नामों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह का कहना है कि ट्रक में आग लग जाने के कारण दोनों ही शव बुरी तरह से जल चुके थे। कटर मशीन से काटकर दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। शव इतने ज्यादा जल चुके थे कि उनकी पहचान ट्रक मालिक भी नहीं कर पाया है। पुलिस अब डीएनए रिपोर्ट के बाद ही नाम बता पाएगी। बता दें कि ट्रक मालिक प्रयागराज से जबलपुर पहचान के लिए आया था।
जिस ट्रक में आग लगी थी उसमें गैस सिलेंडर भी रखा था, माना जा रहा है टक्कर के बाद गैस का रिसाव होने से आग लगी है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि टकर होने के बाद आग तेजी से फैली थी। ट्रक में ड्राइवर और कंडक्टर दोनों फंस गए थे, इस कारण वह बाहर नहीं निकल पाए थे। आग बुझाई गई तब तक दोनों की ट्रक के भीतर जिंदा जल जाने से मौत हो गई थी। मृतकों के नाम क्या है और कहां के रहने वाले है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने ट्रक मालिक को फोन कर घटना की सूचना दे दी है। प्रयागराज से ट्रक मालिक के जबलपुर आने के बाद ही मृतकों के नाम सामने आएंगे।
जबलपुर
हाइवा से टकराया ट्रक ड्राइवर-कंडक्टर जिंदा जले
- 20 Jul 2024