इंदौर। इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के 22 नवंबर को होने वाले वार्षिक चुनाव के लिए मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इस मतदाता सूची में 1804 सदस्यों के नाम हैं। सूची में जिन सदस्यों के नाम शामिल हैं वे मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे। इन मतदाताओं को चुनाव में खड़े होने, मतदान करने का अधिकार रहेगा।
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता मनोज द्विवेदी ने बताया कि संघ के निर्वाचन अधिकारियों द्वारा पूर्व में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व हटवाने के लिए आवेदन प्राप्त किए गए थे। इन आवदेनों पर विचार किया गया। स्टेट बार काउंसिल से चर्चा की गई। निर्णय पश्चात अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। इसमें अतिरिक्त मतदाता सूची के साथ कुल मतदाता 1804 रहेंगे। इसके अतिरिक्त अभी शेष आपत्ति में आए नामों को विचाराधीन रखा गया है।
इंदौर
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित
- 02 Nov 2023