आज नाम वापसी, 18 को होगा मतदान-मतगणना
इंदौर। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव आगामी 18 दिसम्बर को होंगे। चुनाव में इस बार 26 सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। आज 9 दिसम्बर को नाम वापसी होगी। चुनाव अधिकारी मनोज द्विेदी ने बताया कि कुछ सदस्यों ने एक से अधिक नामांकन भरे हैं। नामांकन के तत्काल बाद व्यक्तिगत और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। चुनाव में 2222 सदस्य वोटिंग करेंगे। वोटिंग के तत्काल बाद मतगणना होगी। अध्यक्ष पद के लिए रितेश इनाणी, सूरज वर्मा, अनिल ओझा, अमित उपाध्याय, हितेन्द्र मेहता, उपाध्यक्ष के लिए विनोद द्विवेदी, सपनेश कुमार जैन, मृदुल भटनागर, सोनाली गुप्ता, धर्मेन्द्र साहू, सचिव के लिए नितीन भाटी, अखिल गोधा, अंकित पाराशर, लोकेश मेहता, सहसचिव के लिए सागर मुले, सतानंद दुबे, बुंदेलसिंह जाटव, सोनल वर्मा, कार्यकारिणी में रौनक बडज़ात्या, शुभम नरवरे, प्रतीक जैन, सौरभ जैन, उद्धव श्रीवास्तव, अनमोल कुशवाह, रमेश अरोड़ा, विजय गुलानी मैदान में हैं। कार्यकारिणी में पांच सदस्य रहेंगे।
इंदौर
हाईकोर्ट चुनाव के लिए 26 ने भरे नामांकन
- 09 Dec 2024