Highlights

गोरखपुर

हाईवे पर घायल को फेंककर भाग गया एंबुलेंस चालक

  • 08 Jun 2023

गोरखपुर। हादसे में घायल हुए किशोर को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने के लिए भेजा गया, लेकिन रास्ते में हाईवे के किनारे बालू के ढेर पर घायल को फेंककर एंबुलेंस चालक भाग गया। घायल पूरी रात आठ घंटे से अधिक समय तक सड़क के किनारे तड़पता रहा। सुबह लोगों ने उसे देखा तो अस्पताल पहुंचाया। घायल के परिजनों ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के लेडुआ गांव निवासी विजय कुमार (15 ) पुत्र चंद्रशेखर, विक्रम (20) पुत्र रामरूप व अर्जुन (16) पुत्र विनोद मंगलवार शाम पचपोखरी बाजार गए थे। देर शाम करीब आठ बजे तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। दुधारा क्षेत्र के कविता चौराहे के पास किसी वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में विजय और विक्रम की मौके पर मौत हो गई, जबकि अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने अर्जुन को एबुलेंस से करीब साढ़े नौ बजे जिला अस्पताल भेजवाया। परिजनों के मुताबिक, एबुलेंस चालक घायल अर्जुन को जिला अस्पताल ले जाने के बजाय रात में करीब दस बजे हाईवे पर नेदुला के पास बालू के ढेर पर फेंक कर भाग गया।
बुधवार की सुबह करीब छह बजे स्थानीय लोगों की नजर घायल अर्जुन पर पड़ी तो उन्होंने जिला अस्पताल भेजवाया, जहां से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। इससे पहले, घटना की सूचना पर सांसद और विधायक जिला अस्पताल पहुंच गए थे।
उन्होंने एंबुलेंस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी मांगी तो सीएमओ और सीएमएस जवाब नहीं दे सके। इससे खफा जनप्रतिनिधियों ने दोनों के खिलाफ शिकायती पत्र डीएम को भेजा है।
साभार अमर उजाला