Highlights

इंदौर

हाईवे परियोजनाओं की गति बढ़ाने के लिए इंदौर आएगी केंद्रीय टीम

  • 14 Aug 2021

इंदौर।  इंदौर और मालवा क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही हाईवे परियोजनाओं की गति बढ़ाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अफसरों की टीम इंदौर आएगी। यह टीम स्थानीय स्तर काम में आ रही बाधाओं का आंकलन करेगी और फिर उसे सुलझाने के प्रयास करेगी। इसके बाद नई दिल्ली में सितंबर में एक अहम बैठक होगी, जिसमें केंद्रीय अधिकारियों के साथ राज्य के अधिकारियों को भी बुलाया जाएगा।
पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा है कि इंदौर में विकास की संभावनाएं हैं, इसलिए वहां की हाईवे परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की जरूरत है। इंदौर आने वाली अधिकारियों की टीम राजमार्गों पर दुर्घटनाओं वाले ब्लैक स्पाट को खत्म करने पर भी चर्चा करेगी। इसके अलावा इंदौर बायपास की बदहाल सर्विस रोड, इंदौर-अकोला फोर लेन रोड, इंदौर-बैतूल फोर लेन रोड, इंदौर-अहमदाबाद फोर लेन प्रोजेक्ट के बचे 16 किमी लंबे हिस्से के निर्माण और शहर में नई रिंग रोड बनाने और इंदौर के पास अंतरराष्ट्रीय लाजिस्टिक हब की स्थापना जैसे विषयों पर चर्चा करेगी। अकोला, बैतूल फोर लेन सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य बेहद धीमी गति से हो रहा है, जिससे सड़क चौड़ीकरण का नाम नहीं हो पा रहा है।