बदमाशों ने घर में घुसकर पीटा; पुलिस में शिकायत करने पर मारपीट
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में महिला जनपद सदस्य को घर में घुसकर पीटा गया। आरोपी डंडे और हॉकी स्टिक लेकर पहुंचे थे। यहां उन्होंने जनपद सदस्य की बहू और बेटों से भी मारपीट की। बताया जा रहा है कि पीडि़त महिला ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
पीडि़त भगवती राय छतरपुर जिले के बक्सवाहा जनपद के वार्ड क्रमांक 10 से सदस्य है। भगवती राय का आरोप है कि 9 दिसंबर को आरोपियों ने उसे और पति को रास्ते में रोककर मारपीट की थी। साथ ही 20 हजार रुपए भी लूट लिए थे। महिला ने इसकी शिकायत थाने में की थी। उस समय पुलिस ने लूट की धारा न लगाकर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
दरवाजा तोड़कर घर में घुसे आरोपी
पीडि़त का आरोप है कि थाने में शिकायत से बौखलाए आरोपियों ने हथियारबंद होकर रविवार शाम को मेरे घर पर हमला कर दिया। आरोपी दरवाजे तोड़कर घर में घुसे। यहां मुझे, मेरी बहुओं, बेटों और पति के साथ जमकर मारपीट की। घटना के दौरान आसपास के लोगों ने वीडियो बना लिए। वीडियो में नजर आ रहा है कि 3 लोगों के हाथ में डंडे और हॉकी स्टिक है। वे महिलाओं से मारपीट कर रहे हैं।
थाने जाने पर रास्ते में रोककर धमकाया
पीडि़त महिला ने बताया कि जब हम मारपीट की शिकायत करने थाने जा रहे थे, तब भी आरोपियों ने उन्हें रास्ते में रोककर धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद पीडि़त परिवार दूसरे रास्ते से सीधे छतरपुर जिला मुख्यालय शिकायत करने आया। जहां से उन्हें महिला थाने भेज दिया गया जहां उन्होंने मामले की शिकायत की।
जान से मारने की दी धमकी
पीडि़त महिला ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस के पास वह नामजद आरोपियों की शिकायत करने पहुंची तो किसी ने मदद नहीं की। आरोपी मुझे निर्वस्त्र करना चाहते थे। वे मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। आरोपियों के राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती। सोमवार को मैंने जिला मुख्यालय में एसपी को आपबीती बताई। महिला थाने में एक शिकायती आवेदन दिया और आरोपी प्रशांत पटेरिया, राहुल पटेरिया औरप संदीप पटेरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी याकूब खान ने बताया कि पूर्व मे हुई रिपोर्ट स्नढ्ढक्र में 2 लोग राहुल पटेरिया और प्रशांत पटेरिया थे। रविवार को हुई मारपीट के मामले में राहुल, प्रशांत सहित कुलदीप पटेरिया कुल 3 के खिलाफ स्नढ्ढक्र है। जिसमें से 2 आरोपियों राहुल पटेरिया और प्रशांत पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी कुलदीप पटेरिया अब भी फरार है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तीनों आरोपियों का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पहली स्नढ्ढक्र 9 दिसंबर को हुई थी। दूसरी स्नढ्ढक्र 11 दिसंबर को हुई है। दोबारा हुई स्नढ्ढक्र में पूर्व की स्नढ्ढक्र की धाराएं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
छतरपुर
हॉकी-डंडों से महिला जनपद सदस्य पर हमला
- 13 Dec 2022