राशि का वितरण करने के लिए शुरू हो गई तैयारी
इंदौर । तीन दशक पूर्व बंद हुई इंदौर की हुकुमचंद मिल के मजदूरों को उनके अधिकार की राशि का वितरण 11 जनवरी से शुरू किया जाएगा । यह राशि देने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है ।
मिल के मजदूरों के द्वारा अपने अधिकार की राशि को प्राप्त करने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी गई । इस कानूनी लड़ाई में जीत दर्ज करने के परिणाम स्वरूप उन्हें उनके अधिकार की राशि ब्याज सहित मिल पा रही है । पिछले दिनों प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर करने के लिए गृह निर्माण मंडल की ओर से चेक जारी कर दिया गया । इसके बाद से ही इस बात की कवायत शुरू हो गई थी कि अब मजदूरों के खाते में जल्द राशि आ जाएगी ।
इस पूरे मामले में प्रक्रिया को देख रहे अधिकारियों ने बताया कि 11 जनवरी से राशि ट्रांसफर करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा । अधिकांश मजदूर के बैंक खाता और उनकी बैंक के आईएफएससी कोड की जानकारी पहले से ही एकत्र की हुई है । इस जानकारी की पुष्टि की जा रही है कि कहीं किसी मजदूर के द्वारा अपने इस खाते को बंद कर नया खाता तो नहीं शुरू करवा लिया गया है । इसके साथ ही अब राशि ट्रांसफर का काम शुरू किया जाएगा । इसमें मोटे तौर पर मजदूरों के खाते में 400000 तक की राशि आएगी ।
इंदौर
हुकुमचंद मिल के मजदूरों को राशि का वितरण 11 जनवरी से
- 02 Jan 2024