Highlights

हाजीपुर

हाजीपुर स्टेशन पर यात्री के बैग से बरामद हुआ करीब 5 किलो सोना

  • 28 Apr 2023

हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ट्रेन में यात्री के बैग से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ है। न्यूजलपाईगुड़ी से गोरखपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही हाजीपुर स्टेशन पर रुकी, अधिकारियों ने एक ट्रॉली बैग से करीब 5 किलोग्राम सोना बरामद किया। जैसे बैग खुला उसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। जब्त सोने की कीमत 3.05 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। डीआरआई ने गोल्ड के साथ दो लोगों को भी पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनों लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और सोने की डिलीवरी गोरखपुर में करने वाले थे। गोरखपुर में जिस सरगना को इसकी डिलीवरी होनी थी, उसे भी डीआरआई ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 40 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। तस्करों की निशानदेही पर पूरे रैकेट में अभी 6 लोगों की गिरफ्तारी होनी है। फिलहाल इन सभी की तलाश जारी है। 
जब्त सोना पांच ईंटों के रूप में हैं और प्रत्येक ईंट को बीच से दो टुकड़े किए गए हैं। यह सोना म्यांमार से मंगवाया गया था। न्यू जलपाईगुड़ी से गोरखपुर तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस में एक ट्रॉली बैग में सोने को कपड़ों के बीच छिपाकर रखे हुए थे। गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई ने ट्रेन के हाजीपुर स्टेशन पर रुकते ही दोनों को दबोच लिया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान