Highlights

भोपाल

हिज्ब-उत-तहरीर के 10 सदस्यों को 2 जून तक जेल

  • 25 May 2023

कड़ी सुरक्षा के बीच भोपाल की कोर्ट में पेशी;
भोपाल। हिज्ब-उत-तहरीर के 10 सदस्यों को बुधवार को भोपाल की कोर्ट में पेश किया गया। 24 मई को इनकी रिमांड पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने इन्हें 2 जून तक जेल भेज दिया। सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया था। जहां सभी को हृढ्ढ्र की रघुवीर प्रसाद पटेल की कोर्ट में पेश किया गया।
भोपाल, छिंदवाड़ा और तेलंगाना से गिरफ्तार 16 सदस्यों को 19 मई को भी कोर्ट में पेश किया था। तब कोर्ट ने 6 को जेल भेज दिया था। बाकी 10 सदस्यों को 24 मई तक के लिए रिमांड पर सौंपा था। 19 मई को ्रञ्जस् ने ॥ञ्ज सदस्यों से पूछताछ की मांग करते हुए रिमांड मांगी थी। इसका बचाव पक्ष ने विरोध करते हुए कहा था, अभी तक ली गई रिमांड में ्रञ्जस् इनसे कुछ खास नहीं उगलवा पाई है। कोर्ट ने 10 सदस्यों की 24 मई तक रिमांड मंजूर कर ली थी।
कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया
24 मई को सभी 16 संदिग्धों को मिनी बस से पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था। इस दौरान कोर्ट में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इंटेलिजेंस एजेंसियों के मेंबर भी मौजूद रहे। मीडिया को दूर ही रोक दिया गया। कोर्ट का रास्ता ब्लॉक किया गया था। आरोपियों के वकीलों के अलावा किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी। उनके परिवार के सदस्य भी मिलने आए, जिन्हें अलग रोका गया। पेशी के बाद ही उनकी मुलाकात कराई गई।