सुपरमॉडल बेला हदीद ने हिजाब विवाद के बीच इंस्टाग्राम पर लिखा है, "मैं मुस्लिमों से भेदभाव करने वाले फ्रांस, भारत, क्यूबेक, बेल्जियम और...दुनिया के अन्य देशों…से अपने निर्णयों पर पुनर्विचार करने का आग्रह करती हूं।" उन्होंने आगे कहा, "महिलाओं को क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं…यह बताना आपका काम नहीं है...खासकर जब यह आस्था और सुरक्षा से संबंधित हो।"