Highlights

इंदौर

हिट-एंड-रन केस का आरोपी गिरफ्त से बाहर

  • 15 Dec 2023

पुलिस को नहीं मिल रहा स्कॉर्पियो से रौंदने वाले का सुराग
इंदौर।  गत 10 दिसंबर को हिट एंड रन केस में रिटायर्ड मुख्य कृषि वैज्ञानिक की मौत के मामले में आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। बुजुर्ग को कुचलने वाला कार चालक कौन था, ये अभी भी एक पहेली ही बना हुआ है। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस उसका पता लगाने में जुटी है। गाड़ी भोपाल के नंबर पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने गाड़ी मालिक से पूछताछ के लिए जल्द ही टीम भोपाल भेजने की बात कही है।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो और वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। इसमें फुटपाथ पर लेटे बुजुर्ग को कार (स्कॉर्पियों) चालक कुचलता हुआ नजर आ रहा था। पता चला कि वीडियो स्नेह नगर का है और घटना रविवार की है। वायरल वीडियो देखकर परमाणु नगर निवासी कैलाश रुवाली अपने छोटे भाई राकेश के साथ जूनी इंदौर थाने पहुंचे। कैलाश आरआर कैट में कनिष्ठ वैज्ञानिक हैं। जूनी इंदौर पुलिस ने बुजुर्ग की बॉडी एमवाय अस्पताल की मर्चुरी में होने की बात कही। इस पर कैलाश ने अस्पताल जाकर बुजुर्ग की शिनाख्त अपने पिता खीमानंद रुवाली के रूप में की।
मुख्य कृषि वैज्ञानिक के पद से हुए थे रिटायर
कैलाश ने पुलिस को बताया कि उनके पिता डॉ. खीमानंद रुवाली कृषि विभाग में मुख्य कृषि वैज्ञानिक के पद से रिटायर हो चुके हैं। उन्होंने कृषि अनुसंधान केंद्र और कृषि कॉलेज में कई रिसर्च किए हैं। 82 वर्षीय खीमानंद रुवाली फिलहाल तिलक नगर के पास कृषि विहार कॉलोनी में रहते थे। उनकी मन:स्थिति फिलहाल ठीक नहीं थी। सुनने की क्षमता जा चुकी थी और मानसिक संतुलन भी गड़बड़ा गया था। 6 दिसंबर को वे बिना बताए घर से चले गए थे। घटना 10 दिसंबर की है। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर उनकी काफी तलाश की, लेकिन जब उनके बारे में पता नहीं चला तो तिलक नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
भोपाल भेजेंगे टीम
जूनी इंदौर टीआई शैलेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि जिस गाड़ी (एमपी 04 बीए 9440) से बुजुर्ग को रौंदा गया है, वो बाबूलाल यदुवंशी निवासी गोविंद नगर भोपाल के नाम से रजिस्टर्ड है। गाड़ी मालिक से पूछताछ के लिए भोपाल टीम भेजी जाएगी। तभी पता चलेगा की गाड़ी कौन चला रहा था।
गाड़ी और चालक दोनों गायब
घटना के बाद से ही गाड़ी और चालक दोनों गायब हैं। पुलिस को भी अभी तक दोनों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। बुजुर्ग को कुचलने के बाद गाड़ी और ड्राइवर कहां गायब हो गए, ये सवाल अब तक अनसुलझा है। ड्राइवर भोपाल गया या कहीं और फरार हो गया, इस बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।