इंदौर। विजयनगर में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर जुआ खेल रहे 8 लोगों को गिर तार कर उनसे 58 हजार रुपए से ज्यादा बरामद किए हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने स्कीम नंबर 74 स्थित डेस्टीन होटल के एक रूम पर छापा मारा। इस कमरे में जुआ चल रहा था। पुलिस ने 8 आरोपी शुभम पिता महेंद्र द्विवेदी, चिंटू पिता रूप सिंह ठाकुर निवासी रामकृष्ण कालोनी,बलराम पिता भगवान सिंह राठौर निवासी देवपुरी कालोनी,सन्नी पिता स्वामीदीप पटेल निवासी देवकीनगर कालोनी,संदीप पिता संतोष तिवारी निवासी चित्रा नगर,कमलेश पिता रामनाथ पिरौलिया निवासी रामकृष्ण बाग कालोनी, दीपक पिता सोवरन सिंह सेंगर और देवेंद्र पिता अशोक चौरसिया निवासी धीरज नगर को गिर तार किया है। इनके पास से 58 हजार 700 रूपए नकद और ताश पत्ते जब्त किए गए। पुलिस होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है।
इंदौर
होटल के कमरे से पकड़ा 58 हजार का जुआ,8 बंदी
- 29 Jan 2024