Highlights

इंदौर

होटल कर्मचारी की गलती से पी गया एसिड, मौत

  • 16 Jul 2024

इंदौर। एक होटल के कर्मचारी की गलती से उतरप्रदेश में रहने वाले एक व्यक्ति ने एसिड पी लिया। आवाज बंद हुई और घबराहट होने लगी तो व्यक्ति अपने मालिक से रूपए लेकर ऑटो से अस्पताल पहुंचा। यहां उपचार के दौरान देर शाम मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
सेन्ट्रल कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यतिन्द्र(40)पुत्र विनोद रावत निवासी हाथरस अपने मालिक शेलेन्द्र के साथ सियागंज इलाके की प्रेसीडेंट होटल में सोमवार को आकर रूका। यहां पर यतिन्द्र को पानी की प्यास लगी। उसने होटल के किसी कर्मचारी से पानी को लेकर पूछा। कर्मचारी ने इशारे में उसे बोतल कुछ दूरी पर रखी हुई बताई। यही पर पानी की बोतल के पास एसिड की बोतल रखी थी। जिसे यतिन्द्र पी गया। तब अचानक उसे गले में जलन हुई। उसकी आवाज निकलना बंद सी हो गई। उसने शेलेन्द्र से 5 सौ रूपए लिये ओर डॉक्टर को बताने के लिए कहां। इसके बाद ऑटो से एमवाय चले गया। बाद में यहां पर डॉक्टरो ने उसे भर्ती कर लिया ओर एसिड पीने की बात कही। उसने अपने मोबाइल से मालिक शेलेन्द्र को कॉल किया। शाम को यतिन्द्र ने दम तोड़ दिया। शेलेन्द्र ने बताया कि उनका कलर पेंट का काम है। वह कृष्णपुरा मथुरा के रहने वाले है । व्यापारिक सिलसिले में इंदौर आए थे। हमेशा प्रेसीडेंट होटल में ही रूकते है। यतिन्द्र उनके यहां दो सालो से काम करता है। उसके परिवार में दो बच्चे ओर पत्नी है। यतिन्द्र की मौत के बाद परिवार को सूचना दी गई है। मंगलवार को परिवार इंदौर पहुंचेगा। इसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।